बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है

जौनपुर।  भाई-बहन के अटूट प्रेम व निष्ठा का त्योहार रक्षा-बंधन जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर एक दिन पहले से ही बाजारों में चहल-पहल देखी गई। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर छोटी बच्चियों समेत युवतियों की विशेष भीड़ रही। वहीं इस पावन मौके पर बहनों को गिफ्ट देने को लेकर युवक व बच्चे भी जमकर खरीदारी करते देखे गए। गुरुवार को सुबह से ही बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध उसकी लंबी आयु की कामना की, जबकि इस दौरान भाईयों ने भी रक्षा का संकल्प लिया। चहुंओर बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, भैया मोरे राखी के बंधन को निभाना, मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन आदि गीतों ने रक्षा बंधन के इस त्योहार को और भी उत्सवी बना दिया। मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधी और भाई के दीर्घायु करी कामना की। रक्षाबंधन के अवसर पर भाईयों ने रक्षा का संकल्प लेते हुए बहन के रक्षा का संकल्प लिया।

Related

news 8643335458186694054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item