थानाध्यक्ष बरसठी को एसपी ने किया लाइन हाजिर
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_459.html
जौनपुर। कानून व्यवस्था बिगड़ती देख पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की सुबह थानाध्यक्ष बरसठी इंस्पेक्टर बीरेंद्र बरवार को कर्तव्य पालन और गलत व्यवहार बरतने के आरोप में लाइनहाजिर कर दिया है। बताते हैं कि क्षेत्र में आए दिन चोरी छिनैती एवं अपराध की अन्य घटनाओं के साथ ही मामूली घटना में भी थानाध्यक्ष लापरवाही बरतते जा रहे थे। जिसकी शिकायत बराबर पुलिस कप्तान को मिल रही थी। हालत यह हो गई थी कि जमीनी विवाद को समाधान दिवस से लेकर अन्य दिवसों में निपटाने के बजाय शांति भंग में चालान कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते थे। सैकड़ो चोरियों का खुलासा अभी तक वे नहीं कर सके । शुक्रवार को को एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े गए रिष्वत लेने के आरोपी लेखपाल को थाने में बैठा कर आवभगत किया गया और कोशिश की गई थी थाने से ही कुछ ले देकर बरी कर दिया जाए लेकिन पीड़ित राजकुमार यादव के रहने के कारण वीरेंद्र की एक नहीं चली इस मामले में भी पत्रकारों को थाने के अंदर से दूर भगा दिया गया कहा गया कि जब तक कोई जिम्मेदार बुलाता नहीं है कोई पत्रकार और थाने के अंदर नहीं आएगा। इसी तरह हफ्ते भर पुर्व एक बस चालक को केवल इंस्पेक्टर को पास नहीं देने के कारण जमकर पिटाई की गई , उसका वीडियो भी वायरल हुआ इसको भी पुलिस अधीक्षक ने काफी संज्ञान में लिया था।