लुंगी में छिपकर दो कोबरा सांप लाने वाले दो सपेरों को ग्रामीणों ने धुना
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_448.html
जौनपुर। मंत्र के द्वारा सांप पकड़ने का दावा कर डरे-सहमे
लोगों को ठगने वाले तीन सपेरों का मंगलवार को भांड़ा फूट गया। लुंगी में दो
कोबरा छिपाकर ले गए सपेरों ने जैसी ही निकाला, साथ में कमरे में गए तो
युवकों की नजर पड़ गई। फिर क्या था परिजनों व ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर
तीनों की जमकर धुनाई कर दी। गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने पर बिना
किसी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया गया। मामला बक्शा थाना के लखनीपुर गांव
का है।
लखनीपुर गांव निवासी सुभाष गौतम की पुत्री शोभावती (20) को बीते बुधवार की तड़के सांप ने डंस लिया था। इलाज के दौरान गुरुवार की उसकी मौत हो गई। परिजनों को तभी से सांप का भय सता रहा था। बातचीत में किसी ने सलाह दी कि केराकत में तंत्र-मंत्र के जरिए सांप को खोज निकालने वाले सपेरे हैं। डरे-सहमे परिजन केराकत पहुंच गए। पांच हजार रुपये में सांप खोजकर पकड़ने का सौदा तय हो गया। सुबह करीब नौ बजे पकड़ने के लिए तीन सपेरे आ गए। पता चलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। कपड़े उतारने के बाद सिर्फ लुंगी पहनकर तीनों कमरे में घुसे। उनके पीछे-पीछे कमरे में गए दो साहसी युवकों की पैनी नजर उनकी कारगुजारी पर पड़ गई। एक सपेरे ने जैसे ही लुंगी में बांधकर कमर में छिपाए गए दो कोबरा सांपों को निकाला दोनों ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने कमरे में बंद कर तीनों की पिटाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर आए सांप पकड़ने में माहिर मुरारी उर्फ मुरली ने दोनों सांपों को कब्जे में ले लिया। माफी मांगने पर तीनों को मुक्त कर दिया गया। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
लखनीपुर गांव निवासी सुभाष गौतम की पुत्री शोभावती (20) को बीते बुधवार की तड़के सांप ने डंस लिया था। इलाज के दौरान गुरुवार की उसकी मौत हो गई। परिजनों को तभी से सांप का भय सता रहा था। बातचीत में किसी ने सलाह दी कि केराकत में तंत्र-मंत्र के जरिए सांप को खोज निकालने वाले सपेरे हैं। डरे-सहमे परिजन केराकत पहुंच गए। पांच हजार रुपये में सांप खोजकर पकड़ने का सौदा तय हो गया। सुबह करीब नौ बजे पकड़ने के लिए तीन सपेरे आ गए। पता चलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। कपड़े उतारने के बाद सिर्फ लुंगी पहनकर तीनों कमरे में घुसे। उनके पीछे-पीछे कमरे में गए दो साहसी युवकों की पैनी नजर उनकी कारगुजारी पर पड़ गई। एक सपेरे ने जैसे ही लुंगी में बांधकर कमर में छिपाए गए दो कोबरा सांपों को निकाला दोनों ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने कमरे में बंद कर तीनों की पिटाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर आए सांप पकड़ने में माहिर मुरारी उर्फ मुरली ने दोनों सांपों को कब्जे में ले लिया। माफी मांगने पर तीनों को मुक्त कर दिया गया। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।