शौहर ने बीबी की पिटाई करने के बाद तीन तलाक बोलकर घर से निकला

जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मड़यिाहूं कोतवाली पुलिस ने तीन तलाक देने के आरोपित शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संसद में प्रतिबंध का कानून पारित होने के बाद जिले में तीन तलाक का यह पहला मामला है। आरोपित और उसके परिजन घर में ताला जड़कर फरार हो गए हैं। ससुराल से पिटाई कर निकाली गई पीड़िता ने मायके में शरण ले रखी है। कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मदेवा गांव निवासी अफसाना उर्फ अनीता ने पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। बकौल अफसाना उसका शौहर अली उर्फ नन्हें अक्सर उसे मारा-पीटा करता था। गत एक अगस्त को उसके शौहर ने फिर उसकी पिटाई की और तीन बार लगातार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसका शौहर किसी अन्य महिला से दूसरी शादी करना चाहता है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसका अनुपालन करते हुए शुक्रवार को कोतवाली पुलिस आरोपित अली उर्फ नन्हें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। आरोपित पति व उसके परिजन घर में ताला लगाकर कहीं भाग गए हैं।

Related

news 5114899638671306190

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item