यमदग्निपुरम ने मरीजों में वितरण किया दूध-फल एवं मिष्ठान
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_416.html
जौनपुर। जनपद की ख्यातिलब्ध सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच
यमदग्निपुरम युवा सुधार संस्था ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता
दिवस पर जिला अस्पताल में मरीजों को दूध-फल एवं मिष्ठान का वितरण किया।
वितरण उपरान्त आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि अशोक सिंह उद्योगपति ने
स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए सभी युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य
करने की अपील की। संस्था के क्रिया कलापों एवं उद्देश्यों की उन्होंने
भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने भी संस्था के निष्काम भाव से किए गये कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। गोष्ठी में बाबाधर्मपुत्र ‘अशोक’ द्वारा रचित भारत गीत को हिमांशु साहू एवं गौरव कन्नौजिया ने मधुर स्वर में प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्थापक बाबाधर्मपुत्र ‘अशोक’ ने संस्था के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि को बताया कि यह संस्था प्रत्येक वर्ष अपने वार्षिकोत्सव पर विधवाओं को साड़ी बांटती है और हर वर्ष 26 जनवरी तथा 15 अगस्त को जिला अस्पताल में मरीजों को दूध-फल एवं मिष्ठान का वितरण सहित दीन-हीन असहाय विधवाओं की पुत्रियों की शादी में नगद आर्थिक मदद एवं अनेक सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करती है।
गोष्ठी को मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा. अभिमन्यु, डा. एस के पाण्डेय, कांगेसी नेता इंद्रसेन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शशी कुमार (गुड्डू), राम सेवक यादव, प्रशांत पंकज एडवोकेट, मनीष सेठी तथा राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू ने सम्बोधित किया। इस गोष्ठी में मुख्य रूप से पत्रकार राजकुमार सिंह, राज शैली, भोले विश्वकर्मा, संजय चौरसिया, मसूद अहमद, सलवन्ता यादव, क्षितिज श्रीवास्तव, अम्बर श्रीवास्तव, कुशाग्र सोनू, राजेन्द्र टेलर, आफताब वारसी, रविन्द्र यादव (मोनू) तथा मदन पाण्डेय उपस्थित दिखे। गोष्ठी का सफल संचालन कवि गिरीश कुमार ‘गिरीश’ तथा आये हुए सभी आगंतुको के प्रति संस्था के संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने भी संस्था के निष्काम भाव से किए गये कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। गोष्ठी में बाबाधर्मपुत्र ‘अशोक’ द्वारा रचित भारत गीत को हिमांशु साहू एवं गौरव कन्नौजिया ने मधुर स्वर में प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्थापक बाबाधर्मपुत्र ‘अशोक’ ने संस्था के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि को बताया कि यह संस्था प्रत्येक वर्ष अपने वार्षिकोत्सव पर विधवाओं को साड़ी बांटती है और हर वर्ष 26 जनवरी तथा 15 अगस्त को जिला अस्पताल में मरीजों को दूध-फल एवं मिष्ठान का वितरण सहित दीन-हीन असहाय विधवाओं की पुत्रियों की शादी में नगद आर्थिक मदद एवं अनेक सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करती है।
गोष्ठी को मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा. अभिमन्यु, डा. एस के पाण्डेय, कांगेसी नेता इंद्रसेन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शशी कुमार (गुड्डू), राम सेवक यादव, प्रशांत पंकज एडवोकेट, मनीष सेठी तथा राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू ने सम्बोधित किया। इस गोष्ठी में मुख्य रूप से पत्रकार राजकुमार सिंह, राज शैली, भोले विश्वकर्मा, संजय चौरसिया, मसूद अहमद, सलवन्ता यादव, क्षितिज श्रीवास्तव, अम्बर श्रीवास्तव, कुशाग्र सोनू, राजेन्द्र टेलर, आफताब वारसी, रविन्द्र यादव (मोनू) तथा मदन पाण्डेय उपस्थित दिखे। गोष्ठी का सफल संचालन कवि गिरीश कुमार ‘गिरीश’ तथा आये हुए सभी आगंतुको के प्रति संस्था के संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।