जगह-जगह ध्वजारोहण और स्कूली सामग्री वितरित
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_411.html
जौनपुर :देश के
73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी और जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के
पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने अपने गृह जनपद जौनपुर में जगह-जगह ध्वजारोहण
और विद्यार्थियों को नोटबुक का वितरण किया। मड़ियाहूं स्थिति चतुर्भुजपुर
प्रथम के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद पुस्तक
वितरण किया गया इस दौरान अशोक सिंह ने कहा कि हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा
उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है। सर्व शिक्षा अभियान के लिए सरकारी योजनाओं
के साथ साथ सक्षम नागरिकों को भी आगे आना चाहिए । जिससे कोई भी व्यक्ति
अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित ना होने दे। तभी सर्व शिक्षा अभियान को सफल
बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय व शिक्षक गण
उपस्थित थे।
इसी तरह
जौनपुर स्थित रामपुर में जितेंद्र रामराज इंटर कॉलेज (न्यू कैरियर कान्वेंट
स्कूल ) में ध्वजारोहण और नोटबुक वितरण किया गया इस अवसर पर ट्रस्टी
जितेंद्र पांडे और प्राचार्य राम लखन मौर्य उपस्थित थे। सामग्री वितरण
कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अभिभावक और अध्यापक उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम
को सफल बनाने में सत्येंद्र सिंह, प्रदीप यादव, सनी सिंह आदि सामाजिक
कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा जिले भर में विभिन्न
स्थानों पर स्कूली सामग्री वितरण का यह कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा। अशोक
सिंह के अनुसार स्वतंत्रता का पहला मूल मंत्र है बच्चे शिक्षित हों ।समाज
शिक्षित हो ।तभी असली विकास हो सकेगा और तभी स्वतंत्रता दिवस मनाने का
हमारा उद्देश्य पूरा होगा।