पीटकर युवक की हत्या, चार बन्दी
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_360.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तूपुर में गाय दरवाजे पर जाने का उलाहना देने में दो पक्षों में शुक्रवार की रात 9 बजे हुई जमकर मारपीट में 45 वर्षीय विजय बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। नाजुक हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय से मुंगराबादशाहपुर पहुंच गये और उक्त गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तूपुर निवासी विजय बहादुर सिंह के खेत में नागपंचमी के दिन गांव के ही निवासी मिठाई लाल बिन्द की गाय जाकर धान की खड़ी फसल चर रही थी। विजय बहादुर सिंह एवं रुद्र प्रताप सिंह द्वारा बिन्द लोगों को डांटा फटकारा गया था। इसी बात की खुन्नस से रुद्र प्रताप सिंह व चन्दन सिंह कही जा रहे थे तो मिठाई लाल बिन्द, धर्मेन्द्र बिन्द समेत चार लोगों ने घेर कर लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। हो हल्ला सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे विजय बहादुर को भी लोगों ने जमकर मारा पीटा जिससे विजय बहादुर को गम्भीर चोटें आयी। परिजन तत्काल विजय बहादुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीरावस्था में जिला अस्पताल ले जाते समय विजय बहादुर की रास्ते में ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह मौके पर पहुँच कर घटना में शामिल मिठाई लाल बिन्द, धर्मेन्द्र बिन्द, राम प्रसाद बिन्द व दिलीप समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जाँच पडताल कर रहे है। वादी चन्दन सिंह की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने आरोपियों के विरु द्ध धारा 147, 323, 324, 504, 506, 307 व 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।