जेसीआई चेतना ने किया मल्लिका-ए-सावन प्रतियोगिता का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_359.html
जौनपुर।
जेसीआई चेतना द्वारा मल्लिका-ए-सावन का आयोजन किया गया जहां निर्णायक मण्डल
मेें ज्योति कपूर, शर्मिला सिन्हा, ममता उपाध्याय मौजूद रहीं।
संस्थाध्यक्ष कल्पना केसरवानी ने 3 भागों में आयोजित प्रतियोगिता की सभी
हिस्सेदारों को पुरस्कृत किया। मिस सावन की विजेता यशी शर्मा, द्वितीय
तमन्ना व तृतीय खुशी केसरवानी एवं यशीता गुप्ता रहीं। मिस्टर सावन में
राजकृष्णम प्रथम, आदित्य साहू द्वितीय व अखिल तृतीय स्थान पाये। वहीं
सौम्या गुप्ता बेस्ट कोस्ट्यूम की विजेता रहीं। तीसरा प्रतियोगिता
मल्लिका-ए-सावन रहा जिसकी विजेता रेनू बैंकर रहीं। वहीं शालिनी सिंह
द्वितीय, जूही वर्मा तृतीय, डाली गुप्ता चतुर्थ, मीना गुप्ता पंचम और बबली
चौरसिया षष्टम रहीं। कार्यक्रम का संचालन मधु गुप्ता व ऋचा गुप्ता ने
संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मेघना रस्तोगी व नीतू
गुप्ता ने किया तो आस्था पाठ विभा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अल्का, ऋचा,
विभा, बबली चौरसिया आदि मौजूद रहीं।