दस हजार रूपये घूस लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_305.html
जौनपुर। बरसठी बाजार स्थित काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैक के पास बनकट
गांव के लेखपाल धीरज कुमार सिंह को एंटीकरप्सन की टीम ने शुक्रवार को दस
हजार रुपये लेते रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
चक इंग्लिश हैदर हुसैन गांव के राजकुमार यादव चक मार्ग की पैमाइस के लिए दस हजार रुपये की मांग कर रहे थे। पैसा न देने पर कई माह से परेशान कर रहे थे।
चक इंग्लिश हैदर हुसैन गांव के राजकुमार यादव चक मार्ग की पैमाइस के लिए दस हजार रुपये की मांग कर रहे थे। पैसा न देने पर कई माह से परेशान कर रहे थे।
थक हार कर राजकुमार यादव ने वाराणसी स्थित एन्टीकरप्सन टीम से
की। तय समय पर काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैक बरसठी के पास लेखपाल धीरज को
पैसा दे रहे थे। पहले से मौजूद भष्ट्राचार निवारण संगठन के प्रभारी
निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ दूबे की टीम ने दस हजार नगदी रूपये के साथ पकड़
लिया। केमिकल से हाथ धुलवाया तो रंग लाल हो गया। टीम बरसठी थाना ले आकर
उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।