पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सरस्वती सदन में गुरुवार को  स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर  डॉ राजाराम यादव ने ध्वजारोहण किया।
अमर शहीदों का नमन करते हुए  उन्होंने  कहा कि आज इतने वर्षों बाद अखण्ड भारत का स्वप्न पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को मजबूत करने के लिए शिक्षक, कर्मचारियों और छात्रों को अपने अंदर आत्मविश्वास लाना होगा तभी हम लक्ष्य प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने देश के विकास में युवाओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया मे विश्वगुरु बनना एवं उसे बरकरार रखना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने इस अवसर पर देश प्रेम से ओतप्रोत एक रचना का सस्वर पाठ किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने 12 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए  प्रमाण पत्र के साथ- साथ पांच हजार रूपए की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में तुलसी राम, संतोष मौर्य, लाल बहादुर, संतोष पटेल, विद्युत मल्ल, उत्कर्ष सिंह, रघुनंदन, अवधेश श्रीवास्तव,सत्येंद्र कुमार, राकेश श्रीवास्तव, विनोद यादव एवं अवशेष जायसवाल रहे.
इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत जायसवाल,वित्त अधिकारी एमके सिंह,परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह सहित समस्त शिक्षक,विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 6344182607777223145

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item