कजगांव बाजार की सड़के जर्जर
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_274.html
जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के अंतर्गत कचगावँ बाजार की सड़के जर्जर व गड्डा युक्त हो गयी है । जिससे बाजार व क्षेत्र वासियों को कठिनाइयों सामना करना पड़ रहा है और बरसात मे गड्डो में पानी भर जाने पर आये दिन लोग गड्डे में गिर कर घायल हो रहे है। बाजार निवासी गाड़ी मिस्त्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि सड़क किनारे नाली टूट जाने से गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है,जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही हैं,पानी के निकासी न होने से पूरा बाजार गन्दा पानी से भर गया है, इससे बीमारी फैलने का ज्जादा आसंका है।भासपा नेता राहुल सिंह सोलंकी, अरविन्द पटेल, आशिक यादव, दिनेश हलवाई, मुन्ना पटेल,अनुज सिंह, डब्लू सिंह मास्टर,अबरार,लालू,हरिकेश सिंह, मो.आरिफ,रमेश,गुलाब, डर.नासिर खान,देवेंद्र मौर्य, गुड्डू,इरफान, सिकंदर, अनवर शाह ने जिला प्रसाशन का ध्यान कचगावँ बाजार की समस्या की ओर कराया है।बाजार वासियो ने कहा है कि अगर इस समस्या का हल नहीं हुआ तो हम लोग धरना- प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।