महिला पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_256.html
जौनपुर। कानून बनने के बाद तीन तलाक को अपराध की संज्ञा मिल गयी है, किंतु जिले की महिला थाना पुलिस इस कानून से इत्तेफाक नहीं रखती है। ऐसा इस लिए कि तीन तलाक मिलने के बाद और शौहर को दूसरी शादी रचाने से रोकने के लिए समय रहते बीबी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है, किंतु कार्रवाई के नाम पर आज तक कुछ नहीं हुआ है, जिसके कारण वह न्याय की गुहार लगाने के लिए दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर है। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र की अफसाना की शादी अति उर्फ नन्हें से हुई थी। आरोप है कि नन्हें उसे मारता-पीटता था।वह उसे तीन तलाक देकर अब दूसरी शादी करना चाह रहा है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने महिला थाने को प्रार्थना पत्र भेज दिया, किंतु पीड़िता का दावा है कि मामले में आज तक कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में वह भयजदा है, लेकिन कोई इंसाफ नही मिल पा रही है।