शहीद छात्र को दी गयी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_179.html
जौनपुर । जिले के सरावां स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व् लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान क्रांतिकारी एवं इलाहाबाद विश्व विद्यालय के बीए के छत्र लाल पद्मधर सिंह का 77 वां बलिदान दिवस मनाया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व् अगर बत्ती जलाया और 2 मिनट का मौन रख कर शहीद क्षात्र को श्रद्धांजलि दी । छात्र लाल पद्मधर सिंह मध्य प्रदेश के रीवाँ जिले के निवासी थे । लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि अंग्रेजो द्वारा महिलाओं पर किये जा रहे अत्याचार का विरोध किया तो अंग्रेजो ने उन्हें गोलिओ से भून डाला। उन्होंने कहा कि श्री सिंह ने उस समय छात्र राजनीति की नीवं रखी थी , जो आज छात्रसंघ के रूप में कायम है ।