निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_153.html
केराकत (जौनपुर) केराकत तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शहीदों का प्रतीक कहे जाने वाला शहीदी गांव सेनापुर में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिटायर्ड कर्नल हर्षवर्धन सिंह व समाजसेवी अजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने चंदवक बाजार से लेकर भव्य तिरंगा यात्रा सैनिक झांकी के साथ निकाली गई रिटायर्ड कर्नल के जज्बे को देखकर लोग देशभक्ति से सराबोर हो गए लोगों ने रिटायर्ड कर्नल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।रिटायर्ड कर्नल हर्षवर्धन सिंह ने वहां पर मौजूद सभी लोगों का दिल से आभार प्रकट करते हुए क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किए समाजसेवी अजीत सिंह जी ने बताया कि हम अपने पूर्वजों को हर वर्ष नमन करने के लिए तिरंगा यात्रा निकालते हैं लोग मंदिर और मस्जिद में माथा टेकते हैं हम अपने पूर्वजों के यहां आकर माथा टेकते हैं यहां आ कर मेरे मन को जो संतुष्टि मिलती है वह दुनिया के किसी कोने में नहीं मिल पाएगी। ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने भी तिरंगा यात्रा में अपना भरपूर सहयोग किया ।ग्राम प्रधान रमेश के सराहनीय कार्य के लिए रिटायर्ड कर्नल से लेकर अजीत सिंह व उपजिलाधिकारी सहित वहां पर मौजूद लोगों ने उनके शहीदों के प्रति बुलंद हौसले को सर आंखों पर बिठाए।