सजी है रंग विरंगी राखी की दुकानें
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_147.html
जौनपुर। भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व गुरूवार को मनाया जाएगा। मनाए जाने वाले राखी को लेकर बाजार सजे रहे। बुधवार को देर शाम तक लोग खरीददारी में मशगूल रहे। ष्षहर में सभी प्रमुख बाजारों में मिठाई और राखी की दुकानें सड़कों पर सजी है और लोग अपनी आवष्यतानुसार खरीददारी कर रहे है। रंग-बिरंगी राखियों से बाजार भी सजे रहे। लोग देर रात्रि तक राखी खरीदने में मशगूल रहे। कल महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त सफर करेंगी। परिवहन निगम की ओर से इसके लिए पर्याप्त बसों का इंतजाम किया है। एआरएम ने बताया कि बुधवार की रात 12 बजे से ही महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा प्रभावी कर दी गई है, जो गुरूवार को रात्रि 12 बजे तक मान्य होगी। उन्होंने कहा कि एसी बसों में भी इसका लाभ मिलेगा। एडवांस टिकट बुक करा चुके लोगों के लिए रिफंड की भी व्यवस्था की गई है। राखी की पूर्व संध्या पर तमाम विद्यालयों व संगठन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कही राखी बनाओ तो कही रंगोली संजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।