बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_136.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी ण्क अधेड़ की बाइक के धक्के से मौत हो गयीं बताते है कि धरमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राम अजोर पटेल उर्फ मुन्ना साइकिल से सुजानगंज मार्ग पर मधूपुर किसी काम से जा रहा था कि वह जैसे ही मीरपुर गांव के निकट पहुंचे पीछे से आ रही तेज गति की बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी सुजानगंज लाया गया जहां हालत नाजुक देख प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयाग राज ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।