बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_134.html
जौनपुर। बरसठी थानाक्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना से ग्रामीणों मे पुलिस को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना निगोह बाजार की है जहां चोरो ने बीती रात सेंध काटकर बच्चू लाल हलवाई के घर से 35 हजार नगदी सहित लाखो का माल पार कर दिये। वही प्राथमिक विद्यालय के पास सावन कृपाल आश्रम पर खड़े दो ट्रैक्टर की बैट्री भी उसी रात निकाल ले गये।निगोह के ही रमेश दुबे प्रधानाचार्य के घर मे भी छत के रास्ते चढ़कर घर के अंदर घुस गये और कमरे का ताला तोड़कर बड़ा बॉक्स खोलकर उसमे रखे कीमती कपड़ा और मोबाइल उठा ले गये। तीनों घरों के बीच मे ही 100 पुलिस और पुलिस की बीट पहरा दे रही थी। ऐसे में यदि चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से चले जा रहे है तो पुलिस की कार्य प्रणाली पर अंगुली उठाना लाजिमी है। सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस हर बार की भांति इस बार भी मात्र औपचारिकता निभा कर अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर ली।जिससे चोरो का हौसला सातवें आसमान पर है । लोगो मे तो यह भी चर्चा है कि क्षेत्रीय पुलिस चोरों के बारे में अच्छे ढंग से जानती है किंतु उनपर हाथ डालने का साहस पुलिस में नही है। पिछले एक वर्षो में हुई तमामं चोरियों में से एक भी चोरी की घटना का खुलासा न कर पाना बरसठी पुलिस की नाकामी को ही दर्शाता है ।