बहजत रजा का सीए में हुआ सलेक्शन
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_133.html
जौनपुर । (सीए )चाट॔ड॔ एकाउंटेंट का आल इंडिया रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे जौनपुर के निवासी- मोहल्ला बलुआघाट बहजत रज़ा पुत्र डाँ जमाल अख़्तर के पुत्र ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण किया! इनकी प्राथमिक स्तर की शिक्षा माड॔न चिल्ड्रेन ऐकडमी मखदूम शाह से हुई , इन्टर स्तर की शिक्षा रजा दाऊद मोहसिन शिया इन्टर कालेज जौनपुर मे स्नातक स्तर की शिक्षा तिलकधारीमहाविद्यालय (टीडी) कालेज जौनपुर से हुई थी सीए की तैयारी और नई दिल्ली के शिव राज सोहन एन्ड कम्पनी जो की जानी मानी सीए फम॔ के नाम से पूरे देश मे पहचानी जाती है वहाँ से अपनी सीए ट्रेनिंग पूण॔ की इस मौके पर पिता ,माता ,और समस्त परिवारजनो ने मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की काम॔स कोचिंग क्लासेज संचालक अखिलेश पांडेय ने बधाई दी शहर के और मोहल्लेवासियों का शाम से लगातार बधाई का ताता लगा है ।