सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत

जौनपुर।  रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने जाते समय सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। एक का भाई भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के गुवा पाकड़पुर गांव की सुशीला प्रजापति (35) पत्नी रामचंद्र गुरुवार को रक्षा बंधन के पर्व पर अपने भाई बेचन प्रजापति को राखी बांधने के लिए मायके आई थी। शुक्रवार की दोपहर भाई के साथ बाइक से अपने घर वापस जाते समय शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बिलवाई बाजार के समीप बोलेरो की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए शाहगंज पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने सुशीला को मृत घोषित कर दिया। महिला के ससुरालीजन आए और शव लेकर चले गए। उधर, मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भरहूपुर गांव की प्रेमा देवी (46) पत्नी निरहू बिद गुरुवार को दोपहर बाद घर से राखी बांधने जा रही थी। जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर नगर में शैलपुत्री पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गई। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

Related

news 2411830086453138696

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item