370 कश्मीर के विकास के बाधक था : लक्ष्मण आचार्य
https://www.shirazehind.com/2019/08/370_11.html
जौनपुर । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य आज जौनपुर एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। कार्यक्रम में उन्होने कहा कि 370 और 335 ए कश्मीर के विकास के बाधक था। इसके वजह से वहां का विकास,संास्कृति,शैक्षणिक और पर्यटक विकास अवरूध था। वहां सर्व शिक्षा अभियान का लाभ नही दिया जा सकता था। अब वहां पर विकास की गंगा बहेगा। कश्मीर के युवाओ को रोजगार मुहैया हो गया।
उन्होने कहा कि कश्मीर राष्ट्र की समस्या थी और तीन तलाक हमारी बहनो की समस्या थी। इन दोनो समस्याओ को केन्द्र सरकार ने समाप्त कर दिया। रामजन्म भूमि मुद्दे पर उन्होने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इसमें कौन बाधक बन रहा यह सब जानते है।
सूबे की कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होने कहा कि योगी सरकार अपराधियो की कमर तोड़ने का काम कर रही है अपराध पर लगाम लगा है। जो लोग अभी जरायम में है उन्हे जल्द ही जेल की सलाखो के पीछे भेज दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि कश्मीर राष्ट्र की समस्या थी और तीन तलाक हमारी बहनो की समस्या थी। इन दोनो समस्याओ को केन्द्र सरकार ने समाप्त कर दिया। रामजन्म भूमि मुद्दे पर उन्होने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इसमें कौन बाधक बन रहा यह सब जानते है।
सूबे की कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होने कहा कि योगी सरकार अपराधियो की कमर तोड़ने का काम कर रही है अपराध पर लगाम लगा है। जो लोग अभी जरायम में है उन्हे जल्द ही जेल की सलाखो के पीछे भेज दिया जायेगा।