बारिश से कई घर गिरे , सड़के धसी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_993.html
जलालपुर पुल के पास धसी सड़क |
खुटहन के सौरइयां गांव निवासी प्रकाश गौतम के गोशाले की कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबने से एक मवेशी की मौत हो गई। इसके अलावा बगल गांव त्रिकौलिया में अनीता देवी व चंद्रशिला का कच्चा मकान बरसात के चलते भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज सुन पहुंचे ग्रामीण मलबे में दबे गृहस्थी के सामनों को किसी तरह बाहर निकाला। यह तो संयोग ही था कि परिवार के सदस्य छप्पर में बाहर सोए हुए थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कैराडीह गांव निवासी ओमप्रकाश यादव मकान में पानी अंदर तक घुस गया है। क्षेत्र में तमाम ऐसे लोग हैं, जिनके घरों में बरसात का पानी घुस गया है। जल जमाव के वजह स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदलापुर कस्बे के सुल्तानपुर रोड पर पूरामुकुंद गांव में शुक्रवार को तीन दिनों से हो रही बरसात के चलते आम का एक विशाल पेड़ गिरने से वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर तीन घंटे जाम रहा। यातायात बंद होने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। हाईवे पर सुबह पांच बजे के करीब सड़क के किनारे लगा एक पुराना आम का पेड़ गिर गया। ग्रामीण पेड़ को सड़क पर से हटाने में जुटे जरूर, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। समय बीतने के साथ ही वाहनों की संख्या बढ़ने लगी। थोड़ी ही देर में जाम इतना लंबा हो गया है कि इंदिरा चौक पर पहुंचते ही शाहगंज-प्रयागराज मार्ग भी बाधित हो गया। तीन घंटे अथक के प्रयास के बाद पेड़ को काटकर हटाया गया। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। घंटो जाम की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।