तालाब में डूबने से मासूम छात्र की मौत,मचा कोहराम

बरसठी (जौनपुर)  स्थानीय क्षेत्र के अंबरपुर प्राथमिक विद्यालय में आज सुबह पढ़ने गए 7 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबकर मौत हो गई। छात्र विद्यालय के ही महिला शिक्षामित्र का पुत्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबरपुर गांव निवासी प्रतिमा सिंह का 7 वर्षीय पुत्र अंश विद्यालय सुबह 7:30 बजे पहुच गया। जहां विद्यालय का गेट बंद होने की वजह से बच्चे बाहर ही खेल रहे थे। लोगों ने बताया कि, अंश को शौच महसूस हुआ वह अन्य एक साथी के साथ  विद्यालय के पीछे तालाब पर शौच करने के लिए गया। शौच के बाद तालाब पर पानी छूने गया जहां फिसल कर गहरे पानी मे चला गया,दूसरा छात्र शोर करते हुए गांव की तरफ जा कर लोगो को बुलाया,जब तक ग्रामीण इकठ्ठा हुए,छात्र गहरे पानी मे डूब चुका था। ग्रामीण किसी तरह पानी मे घुस कर छात्र को बाहर निकाला, परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंश दो भाइयो में छोटा था,बड़ा भाई आदर्श प्रयागराज में रह कर पढ़ाई करता है,पिता महेंद्र प्रताप सिंह पीएससी लखनऊ में तैनात है।
छात्र प्रतिदिन माँ के साथ ही आता था विद्यालय 
ग्रामीणों ने बताया कि,अंश प्रतिदिन अपनी माँ प्रतिमा सिंह के ही साथ विद्यालय पढ़ने आता था। दुर्भाग्य से आज साथियो के पहले ही विद्यालय आ गया जिसके कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई यदि साथ मे माँ होती तो शायद तालाब  पर शौच के लिए न जाने देती।
ग्रामीणों ने अध्यापको पर लापरवाही और देर से आने का लगाया आरोप
 मौके पर जुटे आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा यहां के अध्यापक/अध्यापिका प्रतिदिन विद्यालय देर से आते है। जिसके कारण विद्यालय का गेट बंद रहता है। और बच्चे बाहर ही सड़क पर खेलते है।
बच्चो के लिए नही खुलता विद्यालय का शौचालय
 ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में बना शौचालय कभी भी छात्र/ छात्राओं के लिए नही खोला जाता,बच्चे शौच की जरूरत पड़ने पर विद्यालय के पीछे स्थित तालाब पर ही शौच के लिए जाते है।जिसका नतीजा रहा कि आज मासूम छात्र अंश की मौत हो गई।
तहसीलदार मड़ियाहूं, क्षेत्राधिकारी मडियाहू अवधेश कुमार शुक्ला एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बरसठी सुरेंद्र सिंह पटेल  सूचना के लगभग 3 घण्टे बाद मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के आरोप पर कहा कि,मामले की गहराई और पूरी निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।

चेतन सिंह 'बरसठी'

Related

news 5770251894084073070

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item