दुनिया के तरक्की की चाभी है शिक्षाः सीमा द्विवेदी

जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड सिकरारा से ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली सोमवार को निकाली गयी जिसका शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया। इस मौके पर सीमा द्विवेदी ने कहा कि दुनिया के तरक्की की चाभी शिक्षा है। शिक्षा के बगैर किसी देश के चहुमुंखी विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी क्रम में विकास खण्ड के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, अंग्रेजी माध्यम के नवीन सरकारी स्कूलों के साथ क्षेत्र के मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों ने अपने बच्चों के साथ ताहिरपुर स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय बीआरसी परिसर से महारैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि हमें सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं को सभी गरीब बच्चों तक पहुंचाना है। रैली में शामिल बच्चे हाथ में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे। रैली का समापन जागरूकता संगोष्ठी के साथ हुआ जहां मुख्य व विशिष्ट अतिथि के हाथों अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के बच्चों को यूनिफार्म, जूते, किताब, खेलकूद के सामान आदि वितरित किये गये। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुये नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। इसी क्रम में बीईओ राजीव यादव ने नामांकन के साथ जलशक्ति मिशन के तहत शिक्षकों, बच्चों, अभिभावकों से जल संरक्षण पर जोर दिया तो विजय बहादुर सिंह ने शिक्षकों से गांव-गांव जाकर शिक्षा की अलख जगाने की बात कही। अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय व संचालन एनपीआरसी सुनील सिंह ने किया। इस अवसर पर मृत्यंजय सिंह, एबीआरसी सुशील उपाध्याय, राजीव सिंह, अवधेश सिंह, सीमा उपाध्याय, अंकिता सिंह, रीतू सिंह, संयुक्ता सिंह, मंजू उपाध्याय, डा. सन्तोष सिंह, रवि प्रकाश मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7257772463000270668

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item