शोषण के खिलाफ बालिकाओं को तोड़नी होगी चुप्पी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_976.html
जौनपुर। एक से 30 जुलाई तक संचालित बालिका सुरक्षा अभियान कवच के 15वें दिन प्राथमिक विद्यालय फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि समाज में हो रहे बालिकाओं के साथ शोषण के लिए बालिकाओं को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी, उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अत्याचार को सहन करना भी अत्याचार है । यादव ने बालिकाओं को आवाहन किया कि यदि कोई ऊंच-नीच होती है तो इसकी सूचना तत्काल अपने अभिभावकों विद्यालय अथवा पुलिस को दें ताकि दोषी व्यक्ति को दंडित किया जा सके कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोशल स्टडी प्वाइंट आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के संचालक राम सागर विश्वकर्मा ने महिला एवं बालिका विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि मुख्य वजह बालिकाओं का चुप रह जाना है अत्याचार के विरुद्ध अपनी चुप्पी को विराम दे, इस अवसर पर उन्होंने महिला एवं बालिका सशक्तिकरण से संबंधित नारे लगवा कर कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं को जागरूक किया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित विभिन्न एजेंसियों एवं हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 181, 100 के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए महिला हेल्पलाइन नंबर पर कोई महिला अधिकारी द्वारा ही फोन रिसीव किया जाएगा जिससे कोई भी बालिका व महिला निरूसंकोच होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं उक्त कार्यक्रम में पूजा पांडे, सावित्री, उपमा, माया देवी आदि लोग उपस्थित रहे।