हनुमान जी के दरबार में अर्जी लगाते ही शुरू हो गयी बारिश
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_971.html?m=0
जौनपुर। जनपद
के मुफ्तीगंज ब्लाक अन्तर्गत पतौरा गांव में स्थापित इच्छापूर्ति हनुमान
जी के दरबार में श्रद्धालुओं ने बारिश की गुहार लगाते हुये सुंदर काण्ड का
पाठ करने की योजना बनायी। पाठ शुुरु होते ही बादल उमड़ने लगे और 30 मिनट
बीतते घनघोर बारिश शुरू हो गयी। यह लीला देख गांव वाले मंत्र-मुग्ध होकर
हनुमान जी का जयकारा लगाने लगे। इस मौके पर मौजूद स्वामी प्रेमानन्द ने यह
हनुमान जी की कृपा होने की बात कही। इसी क्रम में पाठ करने में शामिल आस्था
चैनल के कलाकार योगिश चन्द्र दुबे ने कहा कि आस्था में विश्वास होने पर
प्रभु निराश नहीं करते हैं। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।