गांव का विवाद गांव में सुलझाने का करे प्रयास : S P

जलालपुर (जौनपुर) क्षेत्र लहंगपुर गांव के समीप स्थित आशिर्वाद होटल में पुलिस अधीक्षक  ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए होप बेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से  बनाये गये ग्रीन ग्रूप का उदघाटन किया और
जलालपुर क्षेत्र के नेवादा,लालपुर,सिरकोनी, बाकराबाद, बहादुरपुर गांव की 100 महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण की संकल्प दिलाते हुए एक -एक पौधा दिया ।फिर हरी झंडी दिखलाकर उन्हें रवाना किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस ग्रीन ग्रूप मे बीएचयू ,काशी विद्या पीठ ,दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र है जो बहुत अच्छा काम कर रहे है। ग्रूप के सदस्य दिव्यांशु  ने बताया कि यह ग्रूप होप बेलफेयर ट्रस्ट 2015 से जनहित में काम कर रहा है।इसकी शुरूआत वाराणसी जनपद के एक गांव से हुई है।यह मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों  मे लोगों को पुनः  राष्ट्रीयता की मुख्य धारा के साथ  जोड़ने का कार्य किया है।इस  ग्रीन ग्रूप  की महिलाएं पर्यावरण जागरूकता के  साथ-साथ शराबियों ,जुआरियों,महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों को समझा-बुझाकर कर पटरी पर ले आने का काम करेंगी,और बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देगी ताकि कोई बच्चा अशिक्षित न रहे। कार्यक्रम की संचालन कर रही व  ग्रुप के सदस्य प्रिंयका ने कहा का जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र के पांच गांवों से पर्यावरण संरक्षण की शुरूआत हुई है।फिर क्रमशः जनपद के सभी गावोंं की महिलाओं को जोड़कर पर्यावरण संरक्षण का यह अभियान चलाया जायेगा।इस अवसर पर रेनू सिंह,निर्मला,सुमन,राधिका,गिरजा
मंजू,हेमा,पुष्पा,सन्तारा देवी समेंत हरी साड़ी में ग्रीन ग्रूप की 100 महिलाए मोजूद थी।महालाओं के
कार्यक्रम मे भी महिला गायब रही। उनके स्थान पर  उनके पति बतौर प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related

news 3993485061233304655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item