सेवा व संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन भाविप ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_958.html?m=0
जौनपुर।
भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा बीते 23 जुलाई से सेवा एवं संस्कृति
सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका समापन आगामी 4 अगस्त को होगा। इसी के तहत
शुक्रवार को तृतीय कार्यक्रम के रूप में पौधरोपण किया गया। जिला कारागार के
पास स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नीम एवं अकोशिया का पौधा
लगाया गया। तत्पश्चात् अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि गर्मी के समय में
टहलने वालों के लिये नीम एवं अकोशिया वृक्ष छाया देगा। उन्होंने बताया कि
इस वर्ष संस्था का लक्ष्य 2000 पौधे लगाने का है जिसकी शुरुआत आज से कर दी
गयी है। सचिव अमित निगम ने कहा कि पौधे लगाने के साथ उसकी देखभाल एवं उसे
जीवित रखने की व्यवस्था ट्री गार्ड लगाकर किया जायेगा। इस मौके पर उपस्थित
लोगों ने 20-20 पौधे लागाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भृगुनाथ पाठक, नीरज
श्रीवास्तव, शरद साहू, अतुल सिंह, महेन्द्र प्रताप चौधरी, संजय अस्थाना,
डा. आशुतोष सिंह, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, प्रशांत उपाध्याय, अमित
निगम, संजीव तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में उपाध्यक्ष अवधेश
गिरि ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।