श्रेणी सुधार व बैक पेपर परीक्षा की समय सारणी घोषित
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_956.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं
स्नातकोत्तर सभी विषयों की श्रेणी सुधार व बैक पेपर परीक्षा की समय सारणी
घोषित कर दी है। 15 जुलाई से सभी फार्म ऑनलाइन किए जाएंगे और परीक्षा 17
अगस्त से निर्धारित केंद्रों पर कराई जाएगी।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर सभी विषयों की श्रेणी सुधार व बैक पेपर परीक्षा फार्म ऑनलाइन करने की तिथि 15 से 31 जुलाई घोषित की है। परीक्षा फार्म महाविद्यालय द्वारा संशोधन एवं सत्यापन का काम एक से तीन अगस्त के बीच कराया जाएगा। विश्वविद्यालय ने बैक पेपर एवं अंक सुधार परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 600 प्रति प्रश्न पत्र निर्धारित किया है। महाविद्यालय द्वारा बैक पेपर अंक सुधार ऑनलाइन परीक्षा का शुल्क ऑनलाइन आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी नॉमिनल रोल एवं संख्या सूचक तीन प्रतियों में विश्वविद्यालय कार्यालय में जमा करने की तिथि पांच से आठ अगस्त तय की है। बैक पेपर एवं अंक सुधार परीक्षा शुल्क वित्त अधिकारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खाते में जमा किया जाएगा। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन आरटीजीएस द्वारा ही जमा होगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने संख्या सूचक देने पर ही फार्म जमा करने की शर्त रखी है। सभी बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार परीक्षा 17 अगस्त से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसके लिए तैयारी शुरु कर दी गई है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर सभी विषयों की श्रेणी सुधार व बैक पेपर परीक्षा फार्म ऑनलाइन करने की तिथि 15 से 31 जुलाई घोषित की है। परीक्षा फार्म महाविद्यालय द्वारा संशोधन एवं सत्यापन का काम एक से तीन अगस्त के बीच कराया जाएगा। विश्वविद्यालय ने बैक पेपर एवं अंक सुधार परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 600 प्रति प्रश्न पत्र निर्धारित किया है। महाविद्यालय द्वारा बैक पेपर अंक सुधार ऑनलाइन परीक्षा का शुल्क ऑनलाइन आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी नॉमिनल रोल एवं संख्या सूचक तीन प्रतियों में विश्वविद्यालय कार्यालय में जमा करने की तिथि पांच से आठ अगस्त तय की है। बैक पेपर एवं अंक सुधार परीक्षा शुल्क वित्त अधिकारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खाते में जमा किया जाएगा। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन आरटीजीएस द्वारा ही जमा होगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने संख्या सूचक देने पर ही फार्म जमा करने की शर्त रखी है। सभी बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार परीक्षा 17 अगस्त से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसके लिए तैयारी शुरु कर दी गई है।