कृष्णनाथ शिक्षा को अपने जीवनकाल में सर्वोपरि रखाः राज बहादुर

जौनपुर। रघुवंशी फाउण्डेशन के जनक कृष्णनाथ सिंह रघुवंशी की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार को मनायी गयी। केराकत तहसील क्षेत्र के बम्मावन स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव सहित उदय प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष कलेक्टेªट बार, पप्पू रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य ने माल्यार्पण कर उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् पुत्रवधू श्रीमती प्रेमा सिंह सहित परिवार के सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने स्व. श्री सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वह शिक्षा को अपने जीवनकाल में सदैव सर्वोपरि रखे। वह एक कर्मशील व कार्य के प्रति निष्ठावान एवं अनुशासन प्रिय थे। उनके प्रयास से जौनपुर में कई संस्थान संचालित हैं जिसमें सीबीएसई नई दिल्ली से सम्बद्ध होली चाइल्ड एकेडमी जनपद के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में से एक है।
इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये डा. अशोक सिंह रघुवंशी एसोसिएट प्रोफेसर टीडीपीजी कालेज ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा सोपान है जिस पर चलकर व्यक्ति किसी भी ऊंचाई पर पहुंच सकता है, इसलिये माता-पिता को चाहिये कि वे अपने बच्चों को समुचित वातावरण उपलब्ध करायें। तत्पश्चात् होली चाइल्ड एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को 500-500 रूपये की नगद धनराशि के साथ शैक्षिक कीड्स बैग, बुक्स, बाक्स, आदि वितरित किया। इसी क्रम में स्व. सिंह के सुपुत्रों द्वारा ग्रामीण सुपात्र मातृ शक्ति को अंगवस्त्रम् भेंट करते हुये आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर धु्रव प्रकाश सिंह, अशोक शुक्ला, रामधीन सिंह, बण्टी सिंह, राजेन्द्र सिंह, शुभम सिंह, सुबाष, प्रभाष सिंह, ग्राम प्रधान अजय सिंह, लालजी प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक आमोद शुक्ला, दीपक गोस्वामी, सिपिन सिंह रघुवंशी, चन्द्रधर सिंह एडवोकेट, गुड्डू राय, सभाजीत सिंह एडवोकेट, फिरारी यादव, लल्लन राम, शम्भू सिंह, चन्द्रबली सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अनत में स्व. सिंह के सुपुत्र पप्पू रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य/प्रबन्ध निदेशक रघुवंशी फाउण्डेशन के समस्त आगंतुकों क प्रति आभार ज्ञापित करते हुये कहा कि आज मैं एवं मेरा परिवार पूज्य बाबू जी के बताये रास्तों पर चलकर विकास की तरफ अग्रसर हैं।

Related

news 5680271609756998322

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item