शिक्षकों ने किया बूट पालिश
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_940.html
जौनपुर। पिछले 3 दिनों से मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय
में धरनारत माध्यमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को आंदोलन का रूप बदल
दिया। तदर्थ शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन करने के बाद नगर के जेसीज चौराहे
पर पहुंचकर बूट पालिश करके अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर मोर्चा के
जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र
की मनमानीपूर्ण कार्यशैली को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में
जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग पूर्ण न होने
तक मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा जो आगे चलकर भूख हड़ताल में परिवर्तित हो
जायेगा। इस अवसर पर अखिलेश सिंह प्रदेश महासचिव वित्तविहीन प्रधानाचार्य
महासभा, महेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष मिश्र, लाल बिहारी यादव, अमरेश मिश्र,
रामजीत सरोज, सत्य प्रकाश सिंह, कीर्ति सिंह, विमल सिंह, रविन्द्र दुबे,
मयंक सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, ओम प्रकाश यादव,
शिव प्रताप सिंह, विकास सिंह, यादवेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, पंकज मिश्रा,
संदीप मिश्रा, प्रशांत सिंह, मनोज यादव, अरूण सिंह, अभ्युदय सिंह, विकास
ओझा, मंगलेश पाण्डेय, विमल मौर्या, अजीत सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र
मौर्या, सहित तमाम तदर्थ शिक्षक उपस्थित रहे। विरोध प्रदर्शन का संचालन
महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।