मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_938.html?m=0
जौनपुर। जिले केराकत तहसील के केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के तहत केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल सिंह यादव की अध्यक्षता में
विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।इस आयोजन में
भारी संख्या में लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।इस आयोजन के संदर्भ
में जब डॉक्टर विशाल सिंह यादव बताया कि मानसिक रोग
कोई गंभीर बीमारी नही है समय रहते इलाज करा लिया जाय ।
मानसिक रोग के लक्षण के संदर्भ में कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को नीद न
आये या कम आये,चिंता घबराहट तनाव हो,किसी काम मे मन न लगे,आत्म हत्या का
विचार बार बार मन में आये,भूत प्रेत आदि की छाया का भ्रम हो,मिर्गी बिहोशी
के दौरे आये,यादास्त शक्ति कम हो तो यह सब लक्षण मानसिक रोग के हो सकते हैं
और इसका इलाज संभव है।