मनाया जायेगा भूजल सप्ताह
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_908.html
जौनपुर । सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई ने बताया कि 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार बृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य में इसके संचयन, संरक्षण एवं विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा संतुलित दोहन के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता की दृष्टि से प्रचार-प्रसार का यह कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, तहसील व विकास खण्ड स्तर के माध्यम से अधिक प्रभावी हो सकता है। उनकी अधिक से अधिक सहभागिता एवं व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए विकास खण्ड स्तर, तहसील स्तर, जनपद स्तर पर भूजल सप्ताह मनाया जाना है। इस वर्ष इसका मुख्य विचार बिन्दु मुख्यालय स्तर से जल बचाये-जीवन बचायें रखा गया है। भूजल सप्ताह मनाये जाने हेतु एक बैठक 19 जुलाई को दोपहर एक बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है।