स्कूल चलो एवं जलशक्ति अभियान की निकली जागरूकता रैली

जौनपुर। जनपद के बक्शा क्षेत्र के बेलापार गांव में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बुधवार को स्कूल चलो एवं जलशक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली को रवाना करने से पहले सम्बोधित करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि खूबसूरत धरा को संवारने एवं उसे बचाने हेतु जल संचयन के साथ पौधरोपण अवश्य करें। जल ही जीवन है, इसे जानते सभी हैं, फिर भी लोग जल बचाने हेतु पहल नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में एडीओ पंचायत डा. रामकृष्ण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल संचयन पर जोर देते हुये पानी दोहन को रोकने हेतु महाअभियान चलवा रहे हैं जिसके लिये जल मंत्रालय को जिम्मेदारी दी गयी है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, श्याम लाल मौर्य, साधना देवी, सुमन यादव, भरत सिकरी, सूबेदार यादव, जूही श्रीवास्तव, राजेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाल साहब यादव ने किया। अन्त में प्रधानाध्यापक संजय यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Related

news 3702187532557704541

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item