बारिश के पानी से पचहटिया तिराहा बना तालाब
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_871.html
जौनपुर। नगर के आजमगढ़ हाईवे स्थित पचहटिया तिराहा बारिश से जलमग्न हो गया है। तिराहा पानी से पूरी तरह डूब गया है।जिससे यह किसी तालाब सरीखा नजर आ रहा है।काफी बड़े क्षेत्रफल में पानी भर जाने से एक साइड का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। बस, ट्रक जैसी बड़ी तथा अन्य छोटी गाडियां एक ही तरफ से जाने को विवश है। वही दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। इसी तिराहे पर खड़े होकर शाहगँज, आजमगढ़ के यात्री बसों का इंतजार करते है।पानी भर जाने पर यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।तिराहे पर रखा पुलिस बूथ भी पानी से घिर गया है। इस रास्ते से प्रतिदिन यात्रा करने वाले चैकियां धाम निवासी राहगीर अनुराग श्रीवास्तव, प्रकाश माली, संजय गुप्ता, ऑटो चालक रामफेर पाल, चंदन, नितेश ने कहा की तिराहे पर एक बार पानी भर जाने पर कई दिनों तक जलमग्न रहता है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त होकर टूट जा रही है। वही महीनों तक आवागमन बाधित रहता है। ज्ञात हो कि पचहटिया तिराहा का पूर्व जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के निर्देशन में चैड़ीकरण हुआ था । इस दौरान तिराहे की सड़क मानक अनुरूप न होने से घंटे भर की बरसात में ही पानी लबालब भर जाता है। पानी की सही निकासी न होने से भी यह स्थिति बनी हुई है। वही लाखों की लागत से बनने वाली सड़क प्रतिवर्ष बरसात में क्षतिग्रस्त होकर टूटती चली जा रही है। उधर राहगीरों के लिए रास्ता दुष्कर हो गया है। लोगो ने कहा की प्रशासन ध्यान दे तो समस्या से निजात मिल सकती है।