हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण, हुआ टीकाकरण
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_870.html
जौनपुर। हज कमेटी आफ
इण्डिया के प्रशिक्षक व जिला हज समिति के सदस्य मोहम्मद तारिक एडवोकेट ने
जिले के हज यात्रियों के टीकाकरण हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जो
मदरसा जामिया मोमिना लिल बनात में एएम नश्तर की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके
पर कारी नियाज अहमद ने हज के 5 दिन पर जानकारी दिया। साथ ही बताया कि हज
जिंदगी में एक बार फर्ज है, इसलिये पूरी तैयारी के साथ हज का सफर करना
चाहिये जिससे हज के अरकान में किसी तरह की कमी न हो सके। मौलाना आफाक अहमद
फारूकी ने उमरा, हज एवं वहां पेश आने वाली जरूरी बातों से अवगत कराया।
मौलाना अबू बकर ने हज का साथी नाम की किताब वितरित करते हुये उसके बारे
जानकारी दिया। पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने हज गाइड वितरित करते हुये सलाह
दिया कि यात्रा के समय कम खायें-पियें जिससे जहाज के अंदर उनको बार-बार
जरूरत के लिये न उठना पड़े। मोहम्मद तारिक ने उमरा व हज यात्रा पर जानकारी
देते हुये बताया कि एयर इण्डिया द्वारा निर्धारित लगेज 45 किग्रा है लेकिन
कम से कम सामान लेकर सफर करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय
द्वारा गठित टीम के डा. गजेन्द्र सिंह के निर्देशन में हज यात्रियों को
मैनेजैटिस्ट का टीकाकरण करते हुये पोलियो की खुराक पिलायी गयी। प्रशिक्षक
अयाज अहमद ने हज यात्रियों से अपील किया कि सफर में अपने साथ माचिस, तेल,
ज्वलनशील, नशे का सामान, गुटखा आदि न रखें। कार्यक्रम का संचालन तारिक ने
किया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसपी देव, लिपिक प्रकाश
गौतम, रवि कुमार, अच्छे लाल, डा. विजय सिंह, सै. आरिफ मोहम्मद, डा. अबू
अकरम, अहमद निसार, आसिफ महबूब, इनायतुल्ला, रेयाज आलम खां, मो. आमिर, अयाज
अहमद, नूर मोहम्मद, मुमताज अली एडवोकेट, शमीम खां, मुबश्शार, डा. आफताब आलम
खां, जलील, तौहीद आलम, गुलजार अहमद, नदीम हैदर, अंसार, साबिर, फिरोज अहमद,
शमशाद खां, अजमत, निसार, अजीजुद्दीन, नोमान खां, जावेद महमूद सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे।