निष्पक्ष खबरे प्रकाशित करता है शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम : अश्वनी सिंह
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_865.html
तेरे सीने में ना सही
मेरे सीने में ही सही
हो कहीं भी मगर
आग जलनी चाहिए
मेरा मकसद सिर्फ़
हंगामा खड़ा करना नही
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
दुष्यंत कुमार की उपयुक्त पंक्तियाँ लगता है सिर्फ़ "शिराजे हिन्द डाॅट काम के लिए ही लिखी गई हैं,,आम जनमानस की छोटी खबर हो या बङी खबर हो प्रमुखता एवं निष्पक्षता एवं पूरी साहस के साथ लिखना शिराजे हिन्द डाॅट काम का लगता है एक शगल है,पोर्टल के संस्थापक एवं पत्रकार राजेश श्रीवास्तव दमठोक के उन बिन्दुओं को उठाते हैं जहाँ पर लोग आंख मुदकर आगे बढ़ जाते है,शिक्षक प्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े होने के नाते शिराजे हिन्द डाॅट काम के न्याय प्रियता को हम सलाम करते हैं,"जहाँ दया है,वहां न्याय नहीं है,जहाँ न्याय है वहां दया नही है"इस तर्ज पर काम कर रहे सिराजे हिन्द डाॅट काम पोर्टल को छः वर्ष पूरे होने पर जनता की आवाज़ बन चुके पोर्टल के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
अश्वनी कुमार सिंह (जिला संगठन मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ)
मेरे सीने में ही सही
हो कहीं भी मगर
आग जलनी चाहिए
मेरा मकसद सिर्फ़
हंगामा खड़ा करना नही
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
दुष्यंत कुमार की उपयुक्त पंक्तियाँ लगता है सिर्फ़ "शिराजे हिन्द डाॅट काम के लिए ही लिखी गई हैं,,आम जनमानस की छोटी खबर हो या बङी खबर हो प्रमुखता एवं निष्पक्षता एवं पूरी साहस के साथ लिखना शिराजे हिन्द डाॅट काम का लगता है एक शगल है,पोर्टल के संस्थापक एवं पत्रकार राजेश श्रीवास्तव दमठोक के उन बिन्दुओं को उठाते हैं जहाँ पर लोग आंख मुदकर आगे बढ़ जाते है,शिक्षक प्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े होने के नाते शिराजे हिन्द डाॅट काम के न्याय प्रियता को हम सलाम करते हैं,"जहाँ दया है,वहां न्याय नहीं है,जहाँ न्याय है वहां दया नही है"इस तर्ज पर काम कर रहे सिराजे हिन्द डाॅट काम पोर्टल को छः वर्ष पूरे होने पर जनता की आवाज़ बन चुके पोर्टल के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
अश्वनी कुमार सिंह (जिला संगठन मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ)