वाहन चोर निकले अतंर प्रांतीय गांजा तस्कर
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_855.html
जौनपुर। जिले की पुलिस को बुधवार की रात उस समय बड़ी सफलता मिल गयी जब वह चोरी हुई कार और चोरो को गिरफ्तार करने के लिए गश्त कर रही थी। मुखवीर की सूचना पर यह कार बरामद हुई और चोर भी गिरफ्तार हुए लेकिन पुछताछ में ये वाहन चोर अंतर प्रांतीय गांजा तस्कर निकले। पुलिस ने कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद होने का दावा किया है।
दर असल बीते आठ जुलाई तीन बदमाशो ने वाराणसी में एक ओला ऐप के माध्यम से टाटा जेस्ट कार बुक कराकर जंघई के लिए निकले थे। रास्ते में बरसठी मार्ग पर रात करीब दस बजे ड्राईबर को चकमा देकर कार लेकर भाग निकले। चालक की तहरीर पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार और चोरो की तलास में जुट गयी। बुधवार की रात क्राइमब्रांच और मीरगंज थाने की पुलिस को मुखवीर से सूचना मिला कि चोरी हुई कार से कुछ बदमाश भदोही जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है। दोनो टीमें बभनियाव तिराहे पर घेरा बंदी करके गिरफ्तार कर लिया। तलासी में कार से करीब चार किलो गांजा बरामद हुआ। पुछताछ में बदमाशो ने
बताया गया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते हैं अपने कारोबार को बढाने के लिए इन लोगों ने जेस्ट कार चुराई और उसका असली नम्बर प्लेट UP 65 GT 3221 हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट UP 70EE 6969 लगाकर नम्बर प्लेट पर हाईकोर्ट लिखकर गांजा की तस्करी करते थे ताकि कोई पुलिस वाला उनके वाहन को रोकने की जुर्रत न कर सके।
दर असल बीते आठ जुलाई तीन बदमाशो ने वाराणसी में एक ओला ऐप के माध्यम से टाटा जेस्ट कार बुक कराकर जंघई के लिए निकले थे। रास्ते में बरसठी मार्ग पर रात करीब दस बजे ड्राईबर को चकमा देकर कार लेकर भाग निकले। चालक की तहरीर पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार और चोरो की तलास में जुट गयी। बुधवार की रात क्राइमब्रांच और मीरगंज थाने की पुलिस को मुखवीर से सूचना मिला कि चोरी हुई कार से कुछ बदमाश भदोही जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है। दोनो टीमें बभनियाव तिराहे पर घेरा बंदी करके गिरफ्तार कर लिया। तलासी में कार से करीब चार किलो गांजा बरामद हुआ। पुछताछ में बदमाशो ने
बताया गया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते हैं अपने कारोबार को बढाने के लिए इन लोगों ने जेस्ट कार चुराई और उसका असली नम्बर प्लेट UP 65 GT 3221 हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट UP 70EE 6969 लगाकर नम्बर प्लेट पर हाईकोर्ट लिखकर गांजा की तस्करी करते थे ताकि कोई पुलिस वाला उनके वाहन को रोकने की जुर्रत न कर सके।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.संजय जायसवाल पुत्र मोतीलाल
जायसवाल निवासी म0नं0-142 स्टेशन रोड प्रतापगढ थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ (गैंग
लीडर) ।
2.शंकर लाल पुत्र कालूराम निवासी
ग्राम मन्नीपुर विशुनगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ ।
3.शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राज
कुमार सिंह पुत्र स्व0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सीताराम गली सहोदरपुर
पश्चिमी थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ ।
अभियुक्तगण का
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 88/19 धारा
379/411/417/419/467/468/471 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0 96/19 धारा 8/20
एनडीपीएस एक्ट थाना मीरगंज जौनपुर ।
3. मु0अ0सं0 1094/18 धारा 34/307
भादवि थाना कोतवाली प्रतापगढ़ ( संजय जायसवाल )।
बरामदगी का
विवरण –
1. एक टाटा जेस्ट कार नं0 UP70 EE
6969 वास्तविक नम्बर UP 65 GT 3221 ।
2. 3.860 कि0ग्रा गांजा ।
3. टाटा
जेस्ट कार नम्बर UP 65 GT
3221 का रजि0 प्रपत्र,इन्स्योरेन्स
प्रपत्र,प्रदूषण जांच प्रपत्र आदि ।
4. कार चालक के पीएनबी बैंक का
पासबुक,डीएल,मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड ।