मंदिरों में तैनात किये गये मजिस्ट्रेट
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_851.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि इस वर्ष श्रावण
मास 17 जुलाई 2019 प्रारंभ होकर एक माह तक मनाया जायेगा। इसी अवधि के
अंतर्गत हिन्दू सम्प्रदाय द्वारा श्रावण शिवरात्रि 30. जुलाई 2019 को भी
मनाया जायेगा। इस अवसर पर शिवभक्तों/श्रद्धालुओं द्वारा शिवमंदिरो पर
जलाभिषेक कर पूजा/अर्चना की जाती है, जिसमें शिव भक्तो/श्रद्धालुओं द्वारा
विभिन्न गंगा घाटो, नदियों तथा सरोवरो से पवित्र जल लेकर शिव
मंदिरो/शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है। इस अवसर पर इस जनपद में
साम्प्रदायिक सद्भाव एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस
कर्मचारियो/अधिकारियों की आवश्यकता अपेक्षित होगी। श्रावण मास तथा
शिवरात्रि पर कुछ कारणों से विवाद की संभावना रहती है। श्रावण मास में आने
वाले सोमवार 22 एवं 29 जुलाई तथा 05 एवं 12 अगस्त 2019 को पड़ेगा। आतंकवादी
संगठनों की सम्भावित गतिविधियों के क्रम में कोई भी छोटी सी घटना
साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर सकती है। इस
अवसर पर विशेष सतर्कता एवं पुलिस व्यवस्था अपेक्षति है। श्रावण शिवरात्रि
के अवसर पर त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर थाना जलालपुर, गौरी शंकर मंदिर थाना
सुजानगंज, मैहर देवी मंदिर थाना कोतवाली तथा शीतला देवी मंदिर चौकिया धाम,
थाना लाइन बाजार क्षेत्र में शिव भक्तों की काफी भीड़ होती है। त्रिलोचन
महादेव मंदिर पर मेला लगता है। श्रावण मास में बड़ी संख्या में कावरियों
द्वारा धार्मिक उद्घोष करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) एवं
बैजनाथ धाम (बिहार) जलाभिषेक हेतु जाते हैं। शिव मंदिरों पर सोमवार के दिन
अपेक्षाकृत अधिक भीड़ होती है विशेष रूप से त्रिलोचन महादेव मंदिर, थाना
जलालपुर एवं गौरी शंकर मंदिर थाना सुजानगंज में प्रत्येक सोमवार को भारी
संख्या में लोगों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है तथा मेला लगता है।
सीमावर्ती जनपदों के कॉवरिया इस जनपद की सीमा से होकर श्री काशी विश्वनाथ
मंदिर वाराणसी व बाबा बैजनाथ धाम बिहार में जलाभिषेक करने जाते है।
कांवरियों के आवागमन के मागों/पड़ावों/पूजा स्थलों एवं समस्त शिव मंदिरों
एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सर्तकता एवं पुलिस व्यवस्था अपेक्षित है।
जिसके लिए दो पाली में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाती है। प्रथम पाली
प्रातः 04.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02.00
बजे से अंत तक चलेगी। जिसमें त्रिलोचन महादेव मंदिर थाना क्षेत्र देवेन्द्र
प्रसाद सिंह, संजय कुमार यादव जलालपुर सेक्टर एक- गर्भगृह एवं खं0शि0अ0,
जलालपुर मो0 खं0शि0अ0 मुफ्तीगंज मो0 मंदिर परिसर। त्रिलोचन महादेव मंदिर
थाना क्षेत्र जय कुमार यादव, डॉ संजय कुमार पाण्डेय, जलालपुर सेक्टर दो
मंदिर बाह्य क्षेत्र, खं0शि0अ0, सिरकोनी, उ0मु0पशु चिकित्सा अधिकारी मेला
क्षेत्र, ट्रैफिक एवं पार्किंग स्थल, त्रिलोचन महादेव मंदिर थाना क्षेत्र
राम दरस, ख0वि0अ0 श्री राजेश यादव, खं0शि0अ0 जलालपुर सेक्टर तीन बैरियर के
दोनों केराकत, गौरीशंकर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र पीयूष कुमार सिंह,
खं0वि0अ0 सुरेन्द्र कुमार पटेल, सुजानगंज सेक्टर एक- गर्भगृह, मंदिर
मुंगराबादशाहपुर/सुजानगंज खं0शि0अ0, मुंगराबादशाहपुर परिसर। गौरी शंकर
महादेव मंदिर थाना क्षेत्र शैलपति यादव, खं0शि0अ0, श्रीमती रमापाण्डेय,
खं0शि0 सुजानगंज सेक्टर दो- मंदिर बाह्य मछलीशहर, क्षेत्र, मेला, ट्रैफिक
एवं पार्किंग स्थल। गौरी शंकर मरादेव मंदिर थाना क्षेत्र बसन्त शुक्ला,
खं0शि0अ0, सतीश चन्द्र पाण्डेय, सुजानगंज सेक्टर तीन- बैरियर के महराजगंज,
खं0वि0अ0, महराजगंज मो0 दोनों तरफ। मैहर देवी मंदिर थाना कोतवाली सेक्टर
संजय कुमार, राजीव कुमार यादव, एक- आंतरिक भाग गर्भगृह एवं मंदिर कार्यकारी
अधिकारी मत्स्य ख0शि0अ0 सिकरारा परिसर। मैहर देवी मंदिर थाना कोतवाली
सेक्टर मान्धाता प्रताप सिंह, नायब राजेन्द्र प्रसाद यादव, दो- मंदिर बाहय
क्षेत्र, मेला क्षेत्र, ट्रैफिक तहसीलदार सदर, जिला युवा कल्याण एवं
पार्किंग स्थल। मॉ शीतला देवी मंदिर चौकिया धाम थाना रामजनम यादव सी0डी0पी0
भैयालाल, सी0डी0पी0ओ0 कोतवाली सेक्टर गर्भगृह, मंदिर ओ0 करंजाकला सिकरारा,
शीतला देवी मंदिर चौकिया धाम थाना अजय कुमार, परियोजना सुनील कुमार सिंह,
कोतवाली सेक्टर दो मंदिर बाह्य क्षेत्र, अधिकारी, नेडा, खं0शि0अ0 करंजाकला,
मेला क्षेत्र, ट्रैफिक एवं पार्किंग, शीतला देवी मंदिर चौकिया धाम थाना
विनोद कुमार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओंकार सिंह, कोतवाली सेक्टर
तीन- बैरियर के दोनों, दियावा महादेव मंदिर थाना मछलीशहर डा0 दिवाकर
त्रिपाठी, जवाहरलाल, खं0शि0अ0 गर्भगृह, मंदिर परिसर, ट्रैफिक एवं पार्किग
पशुचिकित्साधिकारी, मछलीशहर बरसठी सॉईनाथ मंदिर थाना क्षेत्र बक्शा
गर्भगृह, रमाशंकर सिंह खं0वि0अ0, मनोज कुमार यादव, मंदिर परिसर, ट्रैफिक
एवं पार्किंग स्थल पर तैनात किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त सम्बन्धित उप
जिला मजिस्टेªट उक्त मंदिरो पर तैनात मजिस्टेªटों का पर्यवेक्षण करेंगे तथा
तैनात मजिस्टेªट तैनाती स्थल पर समय से उपस्थित होकर उप जिला मजिस्टेªेट
के निर्देशन में कार्य करेंगे। समस्त उपजिला मजिस्टेªट अपने तहसील
क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले मन्दिरों के प्रभारी होंगे, जो अपने
क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले शिव मंदिरों पर सतर्कता हेतु अपने स्तर से
अधिकारियो/कर्मचारियों की तैनाती कर अवगत करायेंगे तथा स्वयं बराबर
पर्यवेक्षण करते रहेंगे। अपर जिला मजिस्टेªट वित्त एवं राजस्व रमेश प्रसाद
मिश्र उक्त व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे।