जरूरत से ज्यादा सख्ती से नाराज है बंदी , मनाने में जुटा जेल प्रशासन

जौनपुर।  जिलाधिकारी के तेवर को देखते हुए जिला कारागार प्रशासन ने जरूरत से ज्यादा सख्ती शुरु कर दी। चेकिग के नाम पर रात में बैरकों को खंगाला जाने लगा। शनिवार की रात करीब 12 बजे अचानक एसपी विपिन कुमार मिश्र ने मातहतों संग फिर छापेमारी कर दी थी। इतना ही नहीं बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को जेल परिसर के भीतर लगा दिया गया है। इस अतिरिक्त चौकसी से बंदियों के तेवर एक बार फिर बगावती होते नजर आ रहे हैं।
देर रात तक जेल में जमे रहे डीआइजी डीआइजी (जेल) वीएस यादव व सेंट्रल जेल के अधीक्षक अंबरीश गौड़ बंदियों के साथ सहानुभूति दिखाते हुए उसका गुस्सा शांत करने की कोशिशों में जुटे रहे। देर रात तक वे जेल में ही जमे रहे। काफी प्रयास के बाद भी बैरक नंबर तीन के जिद पर अड़े बंदियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।  दीवानी न्यायालय में सोमवार को पेशी पर आए बंदियों ने रविवार की शाम से की जा रही भूख हड़ताल का खुलासा किया। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बंदियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जेल में मैन्युअल के हिसाब से खाने और सोने भी नहीं दिया जा रहा है। मैन्युअल की व्यवस्था के अनुसार अनुमन्य सुविधाएं देने के लिए भी बंदियों से धन उगाही की जाती है।
जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों से मिलने आए उनके परिजनों का गुस्सा मीडिया कर्मियों के सामने फूट पड़ा। डीआइजी जेल के आने की सूचना पर पहुंचे मीडिया कर्मियों से मुलाकातियों ने कहा कि बंदी रक्षक उन्हें भी परेशान करते हैं।
मालूम हो कि पिछले सप्ताह जिलाधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी व एसपी विपिन कुमार मिश्र ने मातहतों के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया था। चेकिग में एक बैरक में बंदी के पास से एक मोबाइल फोन व सिमकार्ड मिला था। साथ ही जेलर के कार्यालय से एक दर्जन मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए थे। पूछताछ में जेलर ने जिलाधिकारी को बताया कि दो दिन पूर्व किए गए औचक निरीक्षण में इन मोबाइल फोनों के बरामद होने पर अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल किया था कि उन्हें उसी दिन इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई। इसके लिए उन्होंने कारागार प्रशासन से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा था। साथ ही अपनी रिपोर्ट उसी दिन शासन को जरिए ई-मेल भेज दी थी।

Related

news 9190936972215419734

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item