डीएम सहित तमाम अधिकारियों ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी सहित अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों ने बीती रात जनपद के चिकित्सालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति, मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की उपलब्धता तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं का केन्द्रों पर रात्रि रूककर जायजा लिया। साथ ही मरीजों को मिलने वाले भोजन एवं सुबह के नाश्ते की भी हकीकत जानी। बताया गया कि जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोभी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आरपी मिश्र ने जिला चिकित्सालय, उपजिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सा, सिकरारा, उपजिलाधिकारी बदलापुर अंजनी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर, उपजिलाधिकारी केराकत राकेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ्तीगंज, उपजिलाधिकारी मछलीशहर मंगलेश दूबे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर, उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज, तहसीलदार मड़ियाहूं सुदर्शन राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर, अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेवढ़िया, तहसीलदार मछलीशहर कौशलेश मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्रनाथ सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मापुर, तहसीलदार केराकत संतोष सोनकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित चिकित्सकों एवं मरीजों को देय सुविधाओं आदि में पायी गयी कमियों पर दोषी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अस्पतालों में डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहे तथा मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं- भोजन, नाश्ता, दवा आदि की निरंतर उपलब्धता होनी चाहिये। इसी क्रम में सभी चिकित्सालयों पर साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने के लिये जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Related

news 3933852302737217071

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item