अपनी जान की बाजी लगाकर सात बच्चो की जान बचाई


जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के कठार गांव में सोमवार को अधेड़ ने जान की परवाह न करते हुए तालाब में डूब रहे अपने पौत्र व छह अन्य बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। जोखन राम के साहस से गांव में कई घरों की खुशियां बिखरने से बच गईं। हर कोई जोखन राम की तारीफ के पुल बांध रहा है।
कठार के बगल के गांव बबुरा निवासी अनिल खरवार के तीन पुत्र शिवम, सुंदरम, सत्यम चचेरे भाई संगम व गोहरा बरईपार निवासी रिश्तेदार दिनेश के बेटे दिव्यांश, बक्शा के चंवरी सलामतपुर निवासी संदीप के पुत्र प्रीतम दुगौली खुर्द निवासी अच्छे लाल के पुत्र विकास दोपहर करीब 12 बजे तालाब में भैंस को नहलाने के लिए आए थे। भैंस को नहलाते समय गहरे पानी में चले जाने से सभी बच्चे डूबने लगे। यह संयोग ही था कि बच्चों को भैंस नहलाने ले जाने से मना करने वाले शिवम के दादा जोखन राम देखने के लिए तालाब पर पहुंच गए। उन्होंने बच्चों को डूबते देखा तो अपनी जान के परवाह न करते हुए तालाब में कूद पड़े। बारी-बारी से बेहोशी की हालत में सभी को बाहर निकाल लिया। पता चलते ही तालाब किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बेहोश बच्चों को आनन-फानन एक निजी अस्पताल ले जाया गया। घंटे भर के इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिति सामान्य हो गई।

Related

news 3070031496559615333

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item