तीन माह पहले बनी सड़क गड्ढे में तब्दील

जौनपुर।  बरसठी में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता सामने आई है। मियांचक से निगोह के बीच तीन माह पहले बनाई गई सड़क बरसात के साथ ही गड्ढे में तब्दील हो गई। निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च हुआ था, लेकिन अधिकारियों व ठेकेदार की मनमानी की वजह से कुछ ही दिन में सड़क जानलेवा बन गई।
मियांचक से ब्लाक मुख्यालय होते निगोह तक पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण महज तीन माह पहले हुआ है। शासन की ओर से सख्त निर्देश है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का सख्ती से पालन किया जाए, लेकिन मुनाफे के लिए इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। निर्माण के दौरान अधिकारियों द्वारा सड़क की देख-रेख नहीं करने से यह बात साफ हो जाती है कि इसमे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। घटिया निर्माण को देख ग्रामीणों ने कई बार निर्माण को रुकवाया भी था, लेकिन सड़क बनवा दी गई। बरसात के साथ ही सड़क भी जगह-जगह से धंसनी शुरू हो गई। कुछ ही समय में जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई हैं, जिससे मुसाफिर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के जेई ओपी प्रसाद ने कहा कि निर्माण अभी पूर्ण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण मिट्टी धंसने से ऐसा हुआ है, जिसे जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।

Related

news 671829752596824756

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item