मंत्री गिरीश यादव ने मृत परिजनों को सौपा चार लाख रुपये का चेक
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_805.html
जौनपुर। नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने रविवार की शाम
खेतासराय के मनेछा गांव में पहुंच दीवार गिरने से मृत परिजनों को चार लाख
रुपये का चेक सौंपने के साथ ही ढांढस बंधाया। गुरुवार को तेज बारिश के बीच
खाना बना रही अमरावती की दीवार गिरने के दौरान दबने से मौत हो गई थी। इस
दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा व बीडीओ अनुराग राय भी मौजूद रहे।
राज्यमंत्री ने अधिकारियों को आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेने के
साथ ही निस्तारण का निर्देश दिया।
इसके अलावा शाहगंज पहुंचे गिरीश यादव ने तहसील परिसर स्थित डीलक्स शौचालय उद्घाटन किया। कहा कि इससे तहसील में आने वालों को काफी सहूलियत होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से गरीबों को काफी मदद मिल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बाकेलाल सोनकर व संचालन सर्वेश चौरसिया ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव, प्रदीप जसवाल, विनय सिंह, अजीत प्रजापति, पवन पाल समेत अन्य मौजूद रहे।
इसके अलावा शाहगंज पहुंचे गिरीश यादव ने तहसील परिसर स्थित डीलक्स शौचालय उद्घाटन किया। कहा कि इससे तहसील में आने वालों को काफी सहूलियत होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से गरीबों को काफी मदद मिल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बाकेलाल सोनकर व संचालन सर्वेश चौरसिया ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव, प्रदीप जसवाल, विनय सिंह, अजीत प्रजापति, पवन पाल समेत अन्य मौजूद रहे।