विधवा के साथ जालसाजी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। वृद्ध विधवा से जालसाजी करके 1 बिस्वा जमीन का दाम देकर 12 बिस्वा लिखवाने के मामले में पुलिस ने क्रेता सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार प्रेमा देवी पत्नी रामदेव मौर्य निवासी डेरा मुआयना उर्फ कुरचनपुर थाना शहर कोतवाली ने शिकायत किया कि सर्वेश मौर्य व अमन सिंह ने उसके एक बिस्वा जमीन की कीमत 13 लाख रूपया तय करके संदीप त्रिपाठी निवासी मुम्बई से बेचने को कहा। बात बनने पर बीते 7 जून को मैं अपनी पुत्री संगीता वर्मा निवासी वाराणसी के साथ रजिस्ट्री आफिस गयी जहां मौजूद सर्वेश, अमन, संदीप त्रिपाठी, शैलेन्द्र यादव निवासी ईशापुर सहित उपस्थित अन्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि आफिस बंद हो रहा है, जल्दी हस्ताक्षर करो। सभी के कहने पर हस्ताक्षर कर दिया लेकिन 12 जून को बैनामे की नकल निकालने पर पता चला कि 1 बिस्वा जमीन की कीमत देकर 12 बिस्वा जमीन खिलवा ली गयी। पीड़िता के साथ की गयी इस जालसाजी की शिकायत उपरोक्त से करने पर टाल-मटोल करते हुये भगा देने एवं जानमाल की धमकी देने का क्रम शुरू हो गया। इसी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने सर्वेश निवासी कुरचनपुर थाना शहर कोतवाली, अमन सिंह, संदीप त्रिपाठी निवासी मुम्बई शैलेन्द्र यादव निवासी ईशापुर थाना शहर कोतवाली सहित 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

Related

news 7091927818277242743

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item