बच्चों चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_780.html
जौनपुर। बालिका सुरक्षा जागरूकता कवच अभियान के तहत इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय लाडलेपुर तथा राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में छात्र-छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन 1090 के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान से सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि अगर आपको कहीं बाल श्रम, बाल विवाह ,भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी में लिप्त बच्चे दिखे तो आप चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करके उस बच्चे की मदद कर सकते हैं! आपका एक फोन उस बच्चे के जीवन में बदलाव ला सकता है चाइल्ड हेल्पलाइन समेत महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 ,181, व 100 नंबर टोल फ्री जिस पर 24 घंटे सहायता प्राप्त की जा सकती है क्योंकि यह आपातकाल फोन सेवा है यह नंबर टोल फ्री है जिस पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता कार्यक्रम में उपस्थित विमल यादव ने गुड टच व बैड टच के बारे में चर्चा की व चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो के विषय पर प्रेरित किया सोशल स्टडी प्वाइंट आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के संचालक राम सागर विश्वकर्मा ने कहा कि आप कहीं जा रहे हो तो अपने माता-पिता को सही बता कर जाए व अनजान व्यक्तियों से हमेशा दूर रहे हैं! सार्वजनिक स्थान पर पड़ा कोई वस्तु दिखाई दे तो उसे नहीं उठाएं क्योंकि उसमें विस्फोटक पदार्थ भी हो सकता है जो आप को नुकसान पहुंचा सकता है यदि इस परिस्थिति में किसी भी स्थान पर कोई भी लावारिस वस्तु मिलता है तो 100 नंबर पर इसकी जानकारी तुरंत दें तथा छात्र-छात्राओं को किस प्रकार से टोल फ्री नंबर पर मदद ली जाती है व प्रैक्टिकल सहित विस्तृत वर्णन किया गया !और यह बताया गया कि आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा उस अपराधी को उसके अपराध की सजा मिलेगी। प्रधानाचार्य बीबी सिंह, एनके सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अतुल कुमार श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र, प्रेमनाथ, बृजेश कुमार पांडे, तस्लीम हैदर, अनुपमा मौर्य, निरुपमा मौर्य, अनुष्का मौर्य, आंचल मौर्य, अस्मा अंसारी, अमलेश कुमार, शीला यादव आदि उपस्थित रहे।