पहली ही बारिश में बह गयी लाखो रूपये की लागत से बनी सड़क


जौनपुर। नगर विकास राज्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में नगर पालिका परिषद द्वारा बनायी जा रही सड़को, नालियो और इण्टर लाॅकिंग में भारी खेल हो रहा है। गुणवक्ता में कमी के कारण कुछ ही दिनों सड़को की हालत विगड़ जा रही है। ऐसा ही एक मामला आया है आजमगढ़ मुख्य मार्ग से लेकर रामघाट तक बनायी सड़क का। करीब 16 लाख से बनायी गयी यह सड़क बारिश के पानी में बह गयी। इस मामले में ई ओ से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन ही नही उठाया। डीएम से बातचीत किया गया तो उन्होने गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच सीआरओ को सौप दिया है।
आजमगढ़ मुख्य मार्ग से लेकर रामधाट तक सड़क निर्माण एक माह पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा कराया गया था। सूत्रो की माने तो इसकी लागत 16 लाख थी। विभागीय अधिकारियो की मिली भगत से ठेकेदार ने मानक के अनुरूप कार्य नही किया जिसके कारण पहली बारिश में यह सड़क पुनः पुरानी स्थिति में आ गया है। इस मामले पर ई ओ कृष्ण चंद्र से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन ही नही उठाया। यह जानकारी डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी को हुई तो उन्होने इसकी जांच सीआरओ को सौप दिया है। सीआरओ ने ई ओ को ठेकेदार का भुगतान रोकने का आदेश दिया है।

Related

news 5440282988208300839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item