गांव बना झील, दहशत में ग्रामीण
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_767.html
जौनपुर। दबंगो के मनमानी के चलते पूरा गांव झील बन गया है। ग्रामीण एक सप्ताह से तालाब जैसे माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर हो गये है। गंदा पानी जमा होने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बन गया है। ग्रामीण इसकी शिकायत आन लाइन डीएम से लेकर सीएम तक किया लेकिन आज तक पानी निकासी के लिए कोई कार्यवाही नही हुई। जिसके कारण ग्रामीण खासे गुस्से में है।
यह कोई तालाब या झील नही है बल्की खुटहन थाना क्षेत्र के मरहट पाल बस्ती है। इस गांव में पानी का कोई निकासी का कोई जरिया न होने से बारिश के पानी अपने पूरे आगोश में ले लिया है। करीब एक सप्ताह से यह पूरे गांव के लोग इसी गंदे पानी में गुजर बसर करने को मजबूर है।
दरअसल इस गांव के दबंगो सरकारी नाली को पाट दिया है। जिसके कारण बारिश का पानी गांव में ही जमा हो गया है। ग्रामीण बताते है कि पहले सरकारी नाले के माध्यम से बारिश का पानी गुजर ताल में चला जाता था लेकिन नालियां बंद होने से पानी की निकासी नही हो पा रही है। जिसका खमियाजा आज ग्रामीणो को भुगतना पड़ रहा है।
यह कोई तालाब या झील नही है बल्की खुटहन थाना क्षेत्र के मरहट पाल बस्ती है। इस गांव में पानी का कोई निकासी का कोई जरिया न होने से बारिश के पानी अपने पूरे आगोश में ले लिया है। करीब एक सप्ताह से यह पूरे गांव के लोग इसी गंदे पानी में गुजर बसर करने को मजबूर है।
दरअसल इस गांव के दबंगो सरकारी नाली को पाट दिया है। जिसके कारण बारिश का पानी गांव में ही जमा हो गया है। ग्रामीण बताते है कि पहले सरकारी नाले के माध्यम से बारिश का पानी गुजर ताल में चला जाता था लेकिन नालियां बंद होने से पानी की निकासी नही हो पा रही है। जिसका खमियाजा आज ग्रामीणो को भुगतना पड़ रहा है।