जौनपुर में नही चलेगा वगैर मान्यता के स्कूल: बीएसए
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_763.html?m=0
जौनपुर। जिले में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर नकेल कसने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस लिया है। बीएसए की माने की माने अब जिले में एक भी स्कूल वगैर मान्यता के नही चल पायेगें। ऐसे स्कूलों में ताला बंद कराने के लिए सभी ब्लाको के खण्ड शिक्षाधिकारियों को आदेश दिया गया है। इसी कड़ी आज एक बदलापुर और बरसठी के एबीएसए ने 25 स्कूलो को चिन्हित करके नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलते ही शिक्षा माफियाओ में हड़कंप मच गया है।
शहर की गलियों से जिले के दूर दराज गांव गांव में टीन सेड,छप्पर व किराये के मकानो में वगैर मान्यता के स्कूल खोलकर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इन स्कूलो को शिक्षा विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग भी है। फिलहाल बीएसए डा0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने गैर मान्यता वाले स्कूलों को बंद कराने का आदेश दिया है। आज बदलापुर के बीएसए ने अपने क्षेत्र में चल रहे 15 विद्यालयों के संचालको को नोटिस दिया तथा बरसठी के खण्ड शिक्षाधिकारी ने 10 स्कूलो के प्रबंधको को नोटिस दिया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर सभी स्कूलो में ताला बंद करा दिया जायेगा।
शहर की गलियों से जिले के दूर दराज गांव गांव में टीन सेड,छप्पर व किराये के मकानो में वगैर मान्यता के स्कूल खोलकर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इन स्कूलो को शिक्षा विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग भी है। फिलहाल बीएसए डा0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने गैर मान्यता वाले स्कूलों को बंद कराने का आदेश दिया है। आज बदलापुर के बीएसए ने अपने क्षेत्र में चल रहे 15 विद्यालयों के संचालको को नोटिस दिया तथा बरसठी के खण्ड शिक्षाधिकारी ने 10 स्कूलो के प्रबंधको को नोटिस दिया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर सभी स्कूलो में ताला बंद करा दिया जायेगा।