डरें नहीं डटकर मुकाबला करें बेटियां
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_760.html
जौनपुर। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसनी में किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षा संबंधित उपाय व सभी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी एवं बच्चों से संबंधित उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सोशल स्टडी प्वाइंट आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के अध्यक्ष राम सागर विश्वकर्मा ने कहा कि बेटियां अब डर कर नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करें जिसमें अपराधियों के हौसले परास्त होंगे तथा सरकार द्वारा वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एवं पुलिस विभाग 100 नंबर जैसी सुविधाएं संचालित की हैं। जिसके जरिए बेटियों और महिलाओं को समाज में एक सशक्त व सुरक्षित माहौल दिया जा सकता है कार्यक्रम में उपस्थित विमल यादव जी ने कहा कि बेटियां अपनी चुप्पी तोड़े और खुलकर बात करें तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामधारी ने छात्र छात्राओं को 1090, 1098, 181, 100 नंबर किस प्रकार से बात की जाती है तथा रिसीवर के द्वारा क्या-क्या पूछा जाता है इत्यादि सभी का ट्रेनिंग को दिलाया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं के बीच में एक उत्साहित माहौल बना जिसमें सीखने की इच्छा प्रबल दिखी। उक्त कार्यक्रम में उषा देवी, रीता, संध्या, समरेंद्र कुमार, सरिता यादव, दीपक चैहान सहित 66 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।