पानी व बिजली को लेकर वेलफेयर सोसायटी ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_758.html?m=0
जौनपुर।
जहरा बेटी स्वाभिमान वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने
कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नगर मजिस्टेªट
को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने कहा कि वह नगर की पुरानी
बाजार-सराय लल्ता की निवासी हैं। उनके यहां जलापूर्ति के लिये न पाइपलाइन
है और बिजली के लिये न विद्युत खम्भा। ऐसे में उन्हें पानी की समस्या से
जूझने के साथ ही बिजली के लिये तरसना पड़ता है। उनके अनुसार बिजली दूर खम्भे
से आता है जिसके चलते काफी तार लगने के साथ ही जगह-जगह तार का जाल बना हुआ
है। सरकारी नल न होने से पानी भी दूर से लाना पड़ता है। उनकी मांग पत्र
लेते हुये सिटी मजिस्टेªट ने समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण करने का
आश्वासन दिया। इस अवसर पर रजिया सुल्ताना, रूखसार खान, रेशमा, शोभा, शहबाज,
गुड्डू, रशीद खां, रोजी, शिल्पी, फरहान खान सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।